14 September, 2021
🌹 भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं. 🌹
हमारे विद्यालय में हर वर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है इसमें हर बच्चे अपनी पूरी भागीदारी दिखाते हैं।अपने देश के प्रति, अपने देश की भाषा के प्रति बच्चों का स्नेह हम यहाँ देख पाते हैं l
इस अवसर पर हिन्दी अध्यापिकाएँ छात्रों को अपना पूरा सहयोग देकर उनका उत्साह बढ़ाती हैं, उन्हें प्रोत्साहित करती हैं l
Kazhakoottam, Thiruvananthapuram, Kerala.
8589 0245 02, 8589 0249 02
jyothisenquiry@gmail.com